ड्राइ सकैल्प से परेशान है तो कुछ खास गलतियों को बिलकुल भी न दोहराएं वरना बालों की सारी चमक खो जाएगी. नीचे बताई गई टिप्स में हेयर केयर रूटीन को जरूर करें फॉलो और पाएं शाइनी हेयर्स.
Trending Photos
How To Get Rid Of Dry Hairs In Winter: अपने बालों की केयर करना बहुत मुश्किल टास्क है, खासतौर पर विंटर्स सीजन में, क्योंकि इस मौसम में हमारी स्कैल्प ड्राई हो जाती है और ठंडी हवाओं के कारण उनकी नमी खो जाती है. वैसे भी इतने बिजी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से बालों का गिरना, टूटना और सफेद होना आज के जनरेशन में बहुत बड़ी समस्या है. लोग जब अपने हेयर्स पर केमिकल ट्रीटमेंट करवाते है, तो उनके बाल डैमेज, रूखे और दो मुंहे होने लगते है. हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन्हें सर्दियों में भी सिल्की और शाइनी बना सकते है.
1. केमिकल हेयर प्रोडक्ट को न चुनें
अगर आप को सॉफ्ट और शाइनी बाल रखना चाहती हैं तो इन पर केमिकल हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. ये उन्हें डैमेज, रफ बना देता है, जिससे बाल जल्दी टूटने और सफेद होने लगते हैं. ऐसा करने से स्कैल्प पर ड्राइनेस, इचिंग जैसी हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है.
2. रोजाना तेल लगाएं
बालों की रोजाना ऑयलिंग करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. आप अपनी पसंद को कोई भी तेल ले सकते हैं जो सूट करता हो. नारियल और आलमंड ऑयल बालों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद बताया जाता है. ये हेयर्स में नमी को लॉक करके रखता है साथ ही साथ उनको टूटने से बचाता है.
3. हेयर स्पा जरूर करवाएं
महीने में एक बार जरूर हेयर स्पा करवाना चाहिए. ये आपके बालों को मजबूत करने में मदद करेगा साथ ही उनके पीएच लेवल को भी मेंटेन करेगा. नेचुरल क्रीम में मौजूद मिनरल्स और जरूरी एसेंशियल ऑयल बालों को रफ, रूखे होने से बचाए रखेगा और उनकी ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करेगा.
4. हेयर सीरम का इस्तेमाल करें
हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से बालों में चमक आती है और वो हेल्दी रहते हैं. ये उनको उलझने से बचाता हैं. इससे हमारे हेयर्स को हाइड्रेट करता है साथ ही ड्राई और कलर्ड बालों को भी राहत देता है. ये इलास्टिसिटी को बढ़ावा देता है, डैंड्रफ को कम करता है और झड़ने से बचाए रखने में मदद करता है.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)